125
आरोहण गीत। 
 1 जो लोग यहोवा के भरोसे रहते हैं, वे सिय्योन पर्वत के जैसे होंगे। 
उनको कभी कोई भी डिगा नहीं पाएगा। 
वे सदा ही अटल रहेंगे। 
 2 यहोवा ने निज भक्तों को वैसे ही अपनी ओट में लिया है, जैसे यरूशलेम चारों ओर पहाड़ों से घिरा है। 
यहोवा सदा और सर्वदा निज भक्तों की रक्षा करेगा। 
 3 बुरे लोग सदा धरती पर भलों के ऊपर शासन नहीं करेंगे, 
यदी बुरे लोग ऐसा करने लग जायें तो संभव है सज्जन भी बुरे काम करने लगें। 
 4 हे यहोवा, तू भले लोगों के संग, 
जिनके मन पवित्र हैं तू भला हो। 
 5 हे यहोवा, दुर्जनों को दण्ड दे, 
जिन लोगों ने तेरा अनुसरण छोड़ा तू उनको दण्ड दे। 
इस्राएल में शांति हो।