१४
 १ “मनुष्य जो स्त्री से उत्पन्न होता है*, 
उसके दिन थोड़े और दुःख भरे है। 
 २ वह फूल के समान खिलता, फिर तोड़ा जाता है; 
वह छाया की रीति पर ढल जाता, और कहीं ठहरता नहीं। 
 ३ फिर क्या तू ऐसे पर दृष्टि लगाता है? 
क्या तू मुझे अपने साथ कचहरी में घसीटता है? 
 ४ अशुद्ध वस्तु से शुद्ध वस्तु को कौन निकाल सकता है? 
कोई नहीं। 
 ५ मनुष्य के दिन नियुक्त किए गए हैं, 
और उसके महीनों की गिनती तेरे पास लिखी है, 
और तूने उसके लिये ऐसा सीमा बाँधा है जिसे वह पार नहीं कर सकता, 
 ६ इस कारण उससे अपना मुँह फेर ले, कि वह आराम करे, 
जब तक कि वह मजदूर के समान अपना दिन पूरा न कर ले। 
 ७ 'वृक्ष' के लिये तो आशा रहती है, 
कि चाहे वह काट डाला भी जाए, तो भी 
फिर पनपेगा और उससे नर्म-नर्म डालियाँ निकलती ही रहेंगी। 
 ८ चाहे उसकी जड़ भूमि में पुरानी भी हो जाए, 
और उसका ठूँठ मिट्टी में सूख भी जाए, 
 ९ तो भी वर्षा की गन्ध पाकर वह फिर पनपेगा, 
और पौधे के समान उससे शाखाएँ फूटेंगी। 
 १० परन्तु मनुष्य मर जाता, और पड़ा रहता है; 
जब उसका प्राण छूट गया, तब वह कहाँ रहा? 
 ११ जैसे नदी का जल घट जाता है, 
और जैसे महानद का जल सूखते-सूखते सूख जाता है*, 
 १२ वैसे ही मनुष्य लेट जाता और फिर नहीं उठता; 
जब तक आकाश बना रहेगा तब तक वह न जागेगा, 
और न उसकी नींद टूटेगी। 
 १३ भला होता कि तू मुझे अधोलोक में छिपा लेता, 
और जब तक तेरा कोप ठण्डा न हो जाए तब तक मुझे छिपाए रखता, 
और मेरे लिये समय नियुक्त करके फिर मेरी सुधि लेता। 
 १४ यदि मनुष्य मर जाए तो क्या वह फिर जीवित होगा? 
जब तक मेरा छुटकारा न होता 
तब तक मैं अपनी कठिन सेवा के सारे दिन आशा लगाए रहता। 
 १५ तू मुझे पुकारता, और मैं उत्तर देता हूँ; 
तुझे अपने हाथ के बनाए हुए काम की अभिलाषा होती है। 
 १६ परन्तु अब तू मेरे पग-पग को गिनता है, 
क्या तू मेरे पाप की ताक में लगा नहीं रहता? 
 १७ मेरे अपराध छाप लगी हुई थैली में हैं, 
और तूने मेरे अधर्म को सी रखा है। 
 १८ “और निश्चय पहाड़ भी गिरते-गिरते नाश हो जाता है, 
और चट्टान अपने स्थान से हट जाती है; 
 १९ और पत्थर जल से घिस जाते हैं, 
और भूमि की धूलि उसकी बाढ़ से बहाई जाती है; 
उसी प्रकार तू मनुष्य की आशा को मिटा देता है। 
 २० तू सदा उस पर प्रबल होता, और वह जाता रहता है; 
तू उसका चेहरा बिगाड़कर उसे निकाल देता है। 
 २१ उसके पुत्रों की बड़ाई होती है, और यह उसे नहीं सूझता; 
और उनकी घटी होती है, परन्तु वह उनका हाल नहीं जानता। 
 २२ केवल उसकी अपनी देह को दुःख होता है; 
और केवल उसका अपना प्राण ही अन्दर ही अन्दर शोकित होता है।”