^
यहेजकेल
प्रस्तावना
परमेश्‍वर का रथ और उसका सिंहासन
दिव्य महिमा का दर्शन
यहेजकेल की बुलाहट
पहरुए के रूप में यहेजकेल की नियुक्ति
यहेजकेल बोलने में असमर्थ
यरूशलेम की घेराबन्दी की भविष्यद्वाणी
अशुद्ध रोटी
यहेजकेल का अपना बाल मूँड़वाना
इस्राएल के पहाड़ों के विरुद्ध भविष्यद्वाणी
अन्त का आना
इस्राएल की निर्जनता
मन्दिर में घृणित काम
यरूशलेम को दण्ड
परमेश्‍वर की महिमा का मन्दिर से निकल जाना
दुष्ट शासकों का न्याय किया जाना
बँधुआई में गए लोगों से परमेश्‍वर की प्रतिज्ञा
परमेश्‍वर की महिमा का प्रस्थान
यहूदा की बँधुआई चित्रित
काँपते हुए भविष्यद्वक्ता का चिन्ह
लोकप्रिय कहावत अलोकप्रिय सन्देश
मूर्ख भविष्यद्वक्ताओं पर हाय
परमेश्‍वर द्वारा मूर्तिपूजा की भर्त्सना
नूह, दानिय्येल, और अय्यूब
बेकार अंगूर की लता का दृष्टान्त
व्यभिचारिणी पत्‍नी का दृष्टान्त
यरूशलेम का जीवन एक वेश्या के समान
यरूशलेम को परमेश्‍वर का दण्ड
जैसी माँ वैसी पुत्री
सदोम और शोमरोन की पुनर्स्थापना
एक वाचा जो सदा तक ठहरेगी
उकाबों का दृष्टान्त
दृष्टान्त का अर्थ
परमेश्‍वर की प्रतिज्ञा
पाप के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी
राजकुमार के लिए इस्राएल का शोक
इस्राएल का विद्रोह
परमेश्‍वर इस्राएल को पुनर्स्थापित करेगा
दक्षिण देश के वन में आग
बाबेल, परमेश्‍वर की तलवार
अधर्म स्मरण किया जाना
अम्मोनियों के अपमान का बदला
यरूशलेम का अपराध
परमेश्‍वर की क्रोधाग्नि
इस्राएल के अगुओं का पाप
दो वेश्या बहनें
बड़ी बहन, सामरिया
छोटी बहन, यरूशलेम
यरूशलेम पर न्याय
दोनों बहनों को परमेश्‍वर का दण्ड
उबलता हण्डा का दृष्टान्त
यहेजकेल की पत्‍नी की मृत्यु
अम्मोनियों के विरुद्ध न्याय
मोआब के विरुद्ध न्याय
एदोम के विरुद्ध न्याय
पलिश्तियों के विरुद्ध न्याय
सोर के विरुद्ध न्याय
सोर के लिए विलाप
सोर के राजा के विरुद्ध न्याय
सोर के राजा का पतन
सीदोन के विरुद्ध न्याय
इस्राएल को आशीष मिलेगी
मिस्र के विरुद्ध न्याय
बाबेल द्वारा मिस्र का लूटा जाना
मिस्र और उसके सहयोगियों को दण्ड मिलना
फ़िरौन के विरुद्ध उद्घोषणा
मिस्र और अश्शूर का पतन
फ़िरौन और मिस्र के लिए विलाप
मृतकों का संसार
पहरुआ और उनके सन्देश
परमेश्‍वर लोगों को नष्ट नहीं करना चाहता
यरूशलेम का पतन
लोगों का पाप
वचन सुनना और उन पर नहीं चलना
लापरवाह चरवाहे
परमेश्‍वर, सच्चा चरवाहा
एदोम को परमेश्‍वर का दण्ड
इस्राएल पर परमेश्‍वर की आशीष
इस्राएल का नया जीवन
सूखी हड्डियों की तराई का दर्शन
यहूदा और इस्राएल का फिर एक होना
गोग के विरुद्ध सन्देश
गोग की सेनाओं का नष्ट किया जाना
गोग का कब्रिस्तान
एक विजयी महोत्सव
इस्राएल की पुनः स्थापना
एक नया शहर, एक नया मन्दिर
मन्दिर का पूर्वी प्रवेश-द्वार
बाहरी आँगन
उत्तरी प्रवेश-द्वार
दक्षिणी प्रवेश-द्वार
भीतरी आँगन : दक्षिणी प्रवेश-द्वार
भीतरी आँगन : पूर्वी प्रवेश-द्वार
भीतरी आँगन : उत्तरी प्रवेश-द्वार
बलिदान तैयार करने की कोठरियाँ
याजकों की कोठरियाँ
भीतरी आँगन और मन्दिर का भवन
मन्दिर की लम्बाई-चौड़ाई
मन्दिर की कोठरियाँ
पश्चिम की ओर का भवन
मन्दिर की सजावट
लकड़ी की वेदी
पवित्रस्‍थान के द्वार
याजकों के लिये कोठरियाँ
मन्दिर की बाहरी लम्बाई-चौड़ाई
मन्दिर, परमेश्‍वर के रहने का स्थान
वेदी की माप
वेदी का अर्पण
पूर्वी द्वार का उपयोग
मन्दिर में प्रवेश के नियम
लेवीय याजकपद से अलग किये गए
याजक
भूमि का पवित्र भाग
प्रधानों के लिये भूमि
प्रधान के लिये नियम
पर्व
नियत समयों में बलि
प्रतिदिन की भेंट
प्रधान और भूमि का भाग
मन्दिर के रसोईघर
जीवनदायी नदी
देश की सीमा
गोत्रों में भूमि-वितरण
देश के मध्य में भूमि का विशेष भाग
अन्य गोत्रों के भाग
नया नगर